
मीरजापुर: मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आए हुए पेंशनरों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 88 दावे सुने गए, जिनमें से 65 मामलों का सुनवाई स्थल पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 23 प्रकरणों को 15 दिवस में निस्तारित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, अपर निदेशक संयोजक पेंशन अदालत गिरीश कुमार, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी भदोही बृजेश सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी सोनभद्र इन्द्रभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरजापुर डॉ. सी.एल. वर्मा एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण के साथ पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी और पेंशनर्स उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल