मिर्जापुर: होली पर डीजे-डांस के दौरान हुआ विवाद, युवक को रॉड से पीट उतारा मौत के घाट, 23 अप्रैल को थी शादी

  • 23 अप्रैल को निकलनी थी बारात, होली के दिन हो गयी हत्या

मिर्जापुर। देहात कोतवाली के मेउली गांव में होली की मस्ती मातम में बदल गई। डीजे की धुन पर थिरकते समय हुए विवाद में 21 वर्षीय युवक अमरकांत बिंद की जान चली गई। अप्रैल में उसकी शादी होनी थी, लेकिन उसकी हत्या से घर में शादी की तैयारियों की जगह गमगीन माहौल हो गया है। घटना शुक्रवार की है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को होली पर गांव में होली का जश्न जोरों पर था। उस बीच अमरकांत भी दोस्तों संग डीजे पर झूम रहा था। बताया जाता है कि तभी कुछ लोगों ने उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की। जब अमरकांत ने इसका विरोध किया, तो विवाद शुरू हो गया।

बात इतनी बढ़ गई कि कुछ लोग उसे घर की ओर ले गए और वहां रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अमरकांत को पहले मंडलीय अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि 23 अप्रैल को उसकी बारात निकलने वाली थी, लेकिन अब घर में सन्नाटा पसरा है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजन राजन बिंद की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई