भव्य लाइट साउंड सजावट के बीच होगी प्रस्तुति
मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा एवं नव निर्वाचित एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह को चुनरी ओढ़ाकर किया सम्मानित
मिर्जापुर। श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के तत्वावधान में रविवार को रात्रि श्री पंचमुखी महादेव मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी की अध्यक्षता में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। जागरण कलाकार अमित दुबे एंड टीम द्वारा प्रस्तुत देवी गीतों पर पूरी रात लोग जागरण कार्यक्रम के भक्तिमय माहौल में झूमते नजर आए।
भव्य सजावट एवं पंडाल के बीच कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने पत्नी सहित आदिशक्ति का पूजन अर्चन किया। लगभग एक घंटे पूजा अर्चना के बाद माता रानी की भव्य संगीतमय आरती उतारी गयी, जिसमें मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, हाल ही में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित जनपद की गौरव कजली गायिका अजीता श्रीवास्तव सहित कमेटी के महामंत्री अक्षयवर नाथ केसरवानी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर विवेक बरनवाल, सनत केसरी, श्याम सिंह, संतोष उमर आदि शामिल हुए। हिन्दू नववर्ष युगाब्द ५१२४ एवं विक्रम सम्बत् २०७९ की मंगलमय बेला पर भव्य देवी जागरण में भक्ति की गंगा में लोग डूबकी लगाते रहे। बम बम बोल रहा है काशी, निमिया के डार मैया पचरा, सुप्रसिद्ध मंदिर में होला माई दर्शानवा गायक अमित दुुुुबे, गायिका-खुशबु तिवारी, गायक अजीत उपाध्याय की टीम ने शानदार प्रस्तुति की।
कमेटी के अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी द्वारा जागरण में पहुंचे अतिथियों मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा एवं नव निर्वाचित एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह एवं पद्मश्री सम्मान से सम्मानित जनपद की गौरव कजली गायिका अजीता श्रीवास्तव को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने उपस्थित लोगों को भारतीय नववर्ष की शुभकामना दी। महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने कहा कि जागरण का कार्यक्रम विजयदशमी मेले के बाद ही होता आ रहा था लेकिन इस बार नवरात्र के पावन पर्व पर कमेटी के निर्णय के अनुसार जागरण का कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर मालती त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ, उपाध्यक्ष ई0 विवेक बरनवाल, संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरी, मंत्री राधे श्याम गुप्ता, मृत्युंजय त्रिपाठी, नितिन गुप्ता, शिवशंकर जायसवाल, विरेन्द्र मौर्या, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, अखिलेश अग्रहरी, विपिन कुमार, सियाराम बिन्द, शिव कुमार मुद्दा, शत्रुघ्न केशरी, अंकज मिश्रा, सहमन्दिर व्यवस्थापक लवकुश उमर, सनत केशरी, रामनरायन साहू, रतन केशरी, त्रिलोकी नाथ दुबे, किशन गुप्ता, रमेश यादव, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष गोवर्धन त्रिपाठी सहित कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।