Mirzapur : साइबर सेल ने ठगी के 32 हजार रुपये पीड़ितों के खाते में वापस कराए

Mirzapur : थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल टीम ने दो अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 32 हजार रुपये पीड़ितों के खातों में वापस कराए हैं।

साइबर सेल टीम में उपनिरीक्षक बैद्यनाथ सिंह ने बुधवार को बताया कि पहले मामले में तीन जुलाई 2025 को चेतगंज इमामबाड़ा निवासी मोहन लाल से फोनपे बिजनेस का अधिकारी बनकर ऑफर का झांसा देकर 58,688 रुपये की साइबर ठगी की गई थी। दूसरे मामले में 7 जनवरी 2026 को हयात नगर निवासी नासरीन बानो से शॉपसी एप के नाम पर गूगल से मिले कस्टमर केयर नंबर के जरिए लिंक भेजकर दाे हजार रुपये ठगे गये थे। दोनों मामलों में पीड़ितों ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।

क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कटरा साइबर सेल टीम ने संबंधित बैंक व मर्चेंट से समन्वय स्थापित कर मोहन लाल के खाते में 30 हजार रुपये तथा नासरीन बानो के खाते में 2 हजार रुपये वापस कराए है। इस तरह कुल 32 हजार रुपये की रिकवरी की गई। धनराशि वापस मिलने पर पीड़ितों ने थाने पहुंचकर साइबर सेल टीम और उच्चाधिकारियों का आभार प्रकट किया है। इस दौरान साइबर जागरूकता अभियान के तहत पीड़ितों को ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय भी बताए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें