मीरजापुर : विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम योगी, 101 महाविद्यालयों की संबद्धता

मीरजापुर। जिले के मुखिया सीएम योगी ने जनपद भ्रमण के दौरान 154.15 करोड़ की स्वीकृत लागत से देवरी मड़िहान में निर्माणाधीन मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय का भ्रमण कर निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यो की प्रगति को लेकर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री परिवार स्वास्थ्य कल्याण एवं रसायन उरवरक अनुप्रिया पटेल, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, कुलपति प्रोफेसर शोभा गौड, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने विश्व विद्यालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी को भी निर्देशित करते हुए कहाकि अपने स्तर पर प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करे तथा निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले सामाग्रियो की गुणवत्ता की जांच के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किया जाए जो समय-समय पर गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को दे।

बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय में कुल 101 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं। विश्वविद्यालय के निर्माण से एक लाख 12 हजार 407 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। स्नानकोत्तर स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृति, राजनीति विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र, प्राचीन इतिहास, अर्थ शास्त्र, आई0पी0एम0 (बी0बी0ए0/एम0बी0ए0), आई0पी0सी0 (डी0सी0ए0/एम0सी0ए0) पाठ्यक्रम प्रस्तावित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यो में प्रगति लाने गुणवत्ता बनाए रखने के लिए दिए गए निर्देशो का अक्षरशः पालन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला सहकारी बैंक के चेयनमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल अन्य जनप्रतिनधिगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई