
मीरजापुर। टेक्निकल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना- डिजीशक्ति मिशन के अंतर्गत एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज, चुनार मिर्जापुर के बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं।
27 मार्च 2025 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज की छात्रा दरक्षा (बीएससी नर्सिंग, चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय वर्ष) को टैबलेट भेंट किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. गोपी एस. एस., फैकल्टी सदस्य अंकिता मुखर्जी, श्रेया सिंह, रविशंकर एवं उमाशंकर बिंद सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे ऑनलाइन पढ़ाई, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स और अन्य शैक्षणिक संसाधनों का लाभ उठा सकें। एपेक्स ट्रस्ट के चेयरमैन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना डिजिटल सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सहायक होगी, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीक से जुड़ने और अपनी शिक्षा को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।