मीरजापुर : नदी किनारे मिला अधेड़ का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के बनमिलिया ग्राम पंचायत में सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने नदी किनारे एक अधेड़ का शव पड़ा देख पुलिस काे सूचित किया। मृतक की पहचान चंदौली के मझगाई निवासी रोशन अली ( 52) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बनमिलिया गांव में खेत पर झोपड़ी लगाकर अकेले रह रहा था।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। आंख पर चोट के निशान होने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल पर एक बाल्टी और लोटा भी पड़ा मिला और जमीन गीली थी, जिससे प्रतीत होता है कि वहां पानी गिरा था।

फिलहाल, मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने रोशन अली की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई