मिर्जापुर : शिक्षा क्षेत्र जमालपुर की ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय से निकाली गई रैली में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयो के बच्चो ने आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे के नारे के साथ रैली में प्रतिभाग किया।
ब्लाक प्रमुख मंजू देवी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जो पूरे बाजार का भ्रमण करते हुये प्राथमिक कन्या विद्यालय जमालपुर पर जाकर समाप्त हुयी।स्कूल चलो रैली में विकास खंड के 12 न्याय पंचायतो के विद्यालयो के बच्चो ने प्रतिभाग किया।बच्चे बैंड बाजे की धुन पर हाथों में स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने वाली स्लोगन लिखी तख्तियां एवं बैनर लेकर स्कूल जाने संबंधी विभिन्न नारे लगाते हुए चल रहे थे। स्कूल चलो रैली मे सैकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया।
इससे पहले प्राथमिक विद्यालय बरईपुर की प्रधानाध्यापिका रीना राय और कंचन सिंह ने ब्लाक परिसर मे स्कूल चलो अभियान की रंगोली बनाकर लोगो को अपने बच्चो को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।समापन अवसर पर स्कूल चलो रैली को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का लक्ष्य है कि सभी बच्चे विद्यालय जाएं उसी लक्ष्य के तहत सभी बच्चों को स्कूल लाने के लिए और अभिभावकों तथा बच्चों को प्रेरित करने के लिए आज इस स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इसकी सफलता यहां उपस्थित उन सभी अध्यापकों पर है जो इसको साकार बनाएंगे और अपने स्तर से व्यापक जनसंपर्क कर विकास खंड के एक-एक बच्चे का नाम अपने अपने विद्यालय में लिखेंगे । इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी अध्यापकों एवं मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान बीडीओ रविंद्र कुमार सिंह,एबीएसए अरूण कुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह बंटू, एडीओ पंचायत छोटेलाल, अरविंद कुमार त्रिपाठी एआरपी सूर्य नारायण सिंह, अजय वर्मा, जितेंद्र शर्मा, रमेश लाल श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, अवधेश सिंह, ज्योति प्रकाश पांडेय, शशि प्रकाश पांडेय, अमरेश सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।