मीरजापुर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत चितांग चौराहे के पास शुक्रवार सुबह मीरजापुर की ओर जा रहे डीसीएम ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मड़वा नेवादा गांव निवासी अमरेश उर्फ नान्हक (30) पुत्र स्व. नंदलाल कोल और उनके साथी मालिक पुत्र स्व. जेठू कोल छत की ढलाई करने के बाद मीरजापुर से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वे चितांग चौराहे के पास पहुंचे, कोठी गांव की ओर से आ रहे डीसीएम ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में अमरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर घायल को पीआरबी 112 से अस्पताल भिजवाया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और घर में मातम का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर