मीरजापुर : मेजर ध्यानचन्द जयंती के उपलक्ष्य में साइकिल रैली प्रतियोगिता का आयोजन

  • केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
  • भारत सरकार पूरे देश के अंदर खेल संस्कृति को दे रही हैं बढ़ावा: केन्द्रीय राज्यमंत्री
  • खेल हमें सिर्फ जीतना ही नहीं, बल्कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहना भी हैं सिखाते
  • मेजर ध्यान चन्द जी के खेलो के प्रति समर्पण भाव से हमारे युवा ले प्रेरणा: जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार

मीरजापुर। मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर जनपद में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता के तीसरे व समापन दिवस के अवसर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक अनुप्रिया पटेल, विधायक छानबे रिंकी कोल, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मेजर ध्यानचन्द की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर व हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। साईकिल रैली में लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रैली स्टेडियम से प्रारम्भ होकर पीएसी गेट पर समाप्त हुई। रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों कोे कैप देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

इस अवसर केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक अनुप्रिया पटेल ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के 120वीं जयंती अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेजय ध्यानचन्द जी जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में घोषित है उसके तहत आयोजित संडे आन साइकिल के तहत उपस्थित खिलाड़ियों को बहुत ढेरों बधाई। उन्होंने कहाकि देश में पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व वाली सरकार में पूरे देश के अंदर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं देश के अंदर हर आयु वर्ग का व्यक्ति फिर चाहे वह बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग हो सभी के फिटनेस के लिए किसी न किसी खेल की गतिविधि में अपने आप को शामिल करें।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह हमारी कोशिश है और यहां पर उपस्थित छोटे बच्चे हैं वह सभी खेलों के प्रति रुचि लें यह हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमने खेलों के वातावरण को संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए तमाम नए कार्यक्रम नई योजनाएं संचालित की।

भारत सरकार खेल और युवा कल्याण मंत्रालय जानती है कि हमारे खिलाड़ियों के अंदर बहुत प्रतिभा है परंतु सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों को जिस तरह के प्रोत्साहन की। उन्हें आवश्यकता थी, हमने प्रयास किया खिलाड़ियों को जो भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जानी है वह सभी हमारी सरकार के प्रदान द्वारा कराई जा रही है और खिलाड़ी देश एवं विश्व स्तर पर बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं और देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। और भारत का तिरंगा लहरा रहे हैं और तमाम प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल जीतकर ला रहे हैं, यह अपने आप में दर्शाता है कि हमारे देश में प्रतिभा की कभी कमी रही ही नहीं।

उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक खेलों की आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि खेल में सिर्फ जीत ही आवश्यक नहीं है बल्कि अपने फिटनेस के उद्देश्य से भी आवश्यक है, खेलों के माध्यम से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रहते है, और बड़े-बड़े गंभीर रोगों से भी छुटकारा मिलता हैं। उन्होंने कहा कि आज के जीवन में व्यक्ति किसी न किसी परिस्थिति वश तनाव में आ जाते हैं तनाव से मुक्त होने का भी एक बहुत ही बढ़िया माध्यम खेल है। खेल हमें सिर्फ जीतना ही नहीं बल्कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहना भी सिखाते हैं इसलिए भी आवश्यक है किसी न किसी खेल में हमें प्रतिभाग करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा खेलोगे तो फूलों की तरह खिलोगो। उन्होंने कहा कि खेलने की कोई उम्र नहीं होती है यदि बुजुर्गों को अपने बुढ़ापे में स्वस्थ रहना है तो वे भी किसी न किसी शारीरिक गतिविधि से जुड़ा रहना चाहिए चाहे फिर और टहलना हो, योग, व्यायाम कुछ न कुछ स्वस्थ रहने के लिए करते रहना चाहिए क्योंकि जब तक हमारी मांसपेशियां निरंतर कार्यरत रहती हैं तभी हम स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने भी लोगों को फिट रहने के लिए आह्वान किया है, संडे और साइकिल यह एक विशेष पहल है और सभी लोग अपना संडे कम से कम साइकिल पर ही बताएं।

विधायक छानबे रिंकी कोल ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मेजर ध्यानचंद हाकी के बहुत बड़े खिलाड़ी थे उन्होंने अपने खेल के माध्यम से भारत का नाम विदेश में भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्याचन्द सिर्फ एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि हमारे आज की इस युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर जनपद में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आज उसी क्रम में तीसरे दिन समापन के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज की साइकिल रैली में बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी प्रतिभाग कर रहे हैं रैली का उद्देश्य बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को स्वस्थ्य रखना भी हैं। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर फिट इंडिया के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। उन्होंने कहाकि मेजर ध्यान चन्द जी की खेलो के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया और उन्हें हाकी के जादूगर के रूप में जाना जाता है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 धर्मजीत सिंहत, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिंद, जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह, निधि सिंह पटेल, के अलावा आनंद सिंह, दुर्गेश पटेल, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती पिंकी सिंह, कुमारी नीलम पटेल, कुलदीप पटेल, शंकर सिंह, दुर्गा प्रसाद केसरवानी, हर्षित पटेल, सोनेलाल पटेल, आरिफ अली मंसूरी, इश्तियाक मंसूरी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें