मिर्जापुर : अमान्य विद्यालय पर बीईओ ने मारा छापा, स्कूल संचालनकर्ताओं में मचा हड़कंप

  • विद्यालय बंद कराकर नर्सरी से 8 तक के बच्चों को पास के सरकारी स्कूल में कराया दाखिला
  • बगैर मान्यता के दो कमरों में चल रहे थे नर्सरी से इंटर की कक्षाएं
  • अमान्य विद्यालयों के खिलाफ लगातार कार्यवाही से फर्जी स्कूल संचालनकर्ताओ में मचा हड़कंप

पड़री, मिर्जापुर विकास खण्ड पहाड़ी में अमान्य रूप से चल रहे विद्यालयों के खिलाफ बीईओ फराह रईस की शख्त कार्यवाही और लगातार अमान्य विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालय बंद कराने की सिलसिला जारी है। बुद्धवार को एक बार फ़िर भरपुरा के सुरहुरवा मौजे में अमान्य रूप से चल रहे बिना नाम के ओर बिना मान्यता के चल रहे स्कूल को बीईओ द्वारा बन्द कराया गया।

स्कूल में उपस्थित पाए गए छात्रों को पास के परिषदीय स्कूल में नामांकन के लिए परिषदीय अध्यापक को बीईओ ने निर्देशित किया। बीईओ ने बताया की उक्त विद्यालय के संचालककर्ता द्वारा नर्सरी से 12 तक की कक्षाए आवासीय भवन के दो कमरों में चलाई जा रही थी।

1 से 8 तक के बच्चों का दाखिला परिषदीय विद्यालयो के अध्यापकों को सौंपने के बाद कक्षा 10 से 12 के छात्रों की सूची तथा अभिभावक के मोबाइल नंबर मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज को नामांकन हेतु उपलब्ध कराई गई है। शिक्षक संकुल दयानन्द मिश्र और एआरपी विकास बंसल के सहयोग से विद्यालय बंद कराया गया एवं साथ ही अमान्य विद्यालय को नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें