मिर्जापुर। विंध्याचल मे निर्माण कार्य के अंतिम चरण मे चल रहे विंध्य कोरिडोर परिसर में पान, गुटखा खाकर प्रवेश करने पर पूर्ण पाबंदी तथा पकड़े जाने पर एक हजार रुपए का अर्थदंड देना होगा। यह निर्देश कोरिडोर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने परिसर में जगह जगह पान गुटखा खाकर थूके गंदगी को देखकर तथा मौके पर मौजूद नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र के आपत्ति के पश्चात जारी किया है। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह से कहा कि इस निर्देश का पालन आज बुधवार, 27 सितंबर से ही कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे निर्माण कार्य प्रगति का जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 25 सितंबर तक पूर्ण होने वाले कार्यों में बिलंब देखकर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने शारदीय नवरात्र के पूर्व आगामी दस अक्टूबर तक समस्त आवश्यक कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी किया।
परिसर के बाहरी दिवालों पर लगाए जा रहे पत्थरों को नवरात्र के पूर्व पूर्ण कर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने का फरमान भी जारी किया। जिलाधिकारी ने कहा की दो अक्तूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सुबह साढ़े छह बजे से वृहद साफ सफाई अभियान विंध्य क्षेत्र में होगा जिसमे मेरे अलावा नगर विधायक भी मौजूद रहेंगे।
नगरपालिका की सफाई टीम के साथ अन्य लोगों से भी जुड़ने की अपील की। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत राजेश कुमार से कहा की भूगर्भ विद्युत तारों को बिछाने का कार्य नवरात्र के पूर्व तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। बड़े आकार में स्थानियों की दुकानों के सामने लगाए जा रहे चेंजर बॉक्स को संभव हो तो छोटा करें तथा मानक के अनुसार ही स्थानों का चयन करे। पिछले निरीक्षण के दौरान एक बड़े बोरवेल का निर्देश जारी हुआ था, जो अभी तक नही किए जाने पर कार्यदाई संस्था को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि किसी निर्देश पर गंभीरता से कार्य करिए। परिपथ में नालियों तथा फर्श पर पत्थर लगाने का कार्य शीघ्र संपादित करें। इस दौरान योजना से संबंधित कई अधिकारी मौजूद रहे।