विश्व टीबी दिवस पर निकली जागरुकता रैली, मरीजों को भेंट की गई पोषण पोटली


मीरजापुर। क्षय विभाग द्वारा सोमवार, 24 मार्च को जनपद के विभिन्न विकास खंडों में विश्व टीबी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ टीबी प्रभावित कई मरीजों को समाज के सम्मानित जनों के माध्यम से पोषण पोटली भेंट कराते हुए उन्हें गोद दिलाने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

कछवा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशाओं तथा टीबी मरीजों के हित में हमेशा अहम भूमिका निभाने वाले कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने नगर के आम जनमानस को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने के लिए एक संयुक्त रैली निकाली। डिप्टी सीएमओ डॉ. सुदीप कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए रैली को रवाना किया गया।

इस दौरान, डिप्टी सीएमओ के हाथों कछवा क्षेत्र के टीबी चैंपियन राकेश कुमार द्वारा 5 तथा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन डॉ. पंधारी यादव द्वारा 6 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। डॉ. सुदीप कुमार सिंह ने कहा कि 24 मार्च 1882 को डॉ. रॉबर्ट कोच ने टीबी के बैक्टीरिया की खोज की थी, जिसके सम्मान में हर साल 24 मार्च को यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि टीबी ग्रसित मरीजों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह रोग असाध्य नहीं है और इसका इलाज संभव है।

क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने लोगों को टीबी के सभी लक्षणों से परिचित कराया और सरकारी स्तर पर नि:शुल्क प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा, “आप सभी से अनुरोध है कि अपने आसपास के लोगों को भी इस रोग के प्रति जागरूक करें, ताकि हमारे माननीय प्रधानमंत्री का 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का सपना साकार हो सके।”

यादव ने यह भी बताया कि कछवा में कुल 11 और सीटी ब्लॉक में इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट सोसाइटी के प्रबंधक विजय कुमार द्वारा 75 टीबी मरीजों को गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया। इस आयोजन में क्षय विभाग के प्रदीप कुमार, शमीम अहमद, पंकज सिंह, आशुतोष तिवारी, अवध बिहारी कुशवाहा, सावित्री देवी, विनोद कुमार, मनभावन, आकाश, नीरज, क्रिश्चियन अस्पताल के प्रबंधक शंकर रामचंद्रन, डॉ. जॉर्ज, रामपाल, प्रेम कुमार और अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई