प्राइवेट आईटीआई के 47 छात्रों को टेबलेट का किया गया वितरण
मिर्जापुर। मंगलवार को विन्ध्य-प्राइवेट आईटीआई देवरी कला मड़िहान में उत्तर-प्रदेश सरकार विकास योजनान्तर्गत टेबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलित करके संस्था के प्रबन्ध निर्देशक विंध्य भूषण डॉ० जगदीश सिंह पटेल (द्वितीय मालवीय) द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि प्रबन्ध निर्देशक विंध्य भूषण डॉ० जगदीश सिंह पटेल (द्वितीय मालवीय) ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को किताबी ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक इन्टरनेट क्रांति से जोड़ने एवं उनके शैक्षिक विकास के लिए इस कार्यक्रम को चला रहा है। शासन द्वारा प्रदान किए जा रहे टेबलेट की माध्यम से ना सिर्फ पर अपना कोर्स सही समय पर पूजा कर सकेंगे, बल्कि पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में एवं आने वाले नोटिफिकेशन के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। निशुल्क टैबलेट वितरण के महत्व को समझाया और इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी भी दिया।
इसके उपरान्त सभी चमनित 47 (सैतालीस) छात्रों को टैबलेट का सुव्यवस्थित वितरण प्रबंध निदेशक के कर कमलों द्वारा किया गया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आशुतोष तिवारी, भोला नाथ पाल, संस्था प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता सिंह, पवन सिंह, रितेश सिंह, मंगला प्रसाद सिंह, नील रतन सिंह, शुभम यादव, राहुल सिंह, धर्मराज सिंह, प्रवीन सिंह, अजय सिंह व संस्था के समस्त स्टाफ समस्त छात्रगण उपस्थित रहें। मनोज प्रजापति ने (कार्यक्रम संचालन) किया।