
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले का विंध्याचल धाम साेमवार देर रात उस समय दहल उठा जब पुलिस कंट्रोल रूम को मां विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पूरे जिले की सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और देखते ही देखते मंदिर परिसर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा इकाइयों से भर गया।
रात 12:15 बजे शुरू हुई तलाशी अभियान में मां विंध्यवासिनी मंदिर के साथ अष्टभुजा और कालीखोह मंदिरों की परिक्रमा पथ, प्रवेश द्वार से लेकर हर कोने की सघन जांच की गई। बम निरोधक टीम ने विशेष उपकरणों से खोजबीन की, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। करीब दो बजे रात अभियान समाप्त होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
इस बीच, धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर ट्रेस कर पुलिस ने प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले 42 वर्षीय मयंक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में उसे लगभग 20 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। मीरजापुर पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से समन्वय कर तुरंत कार्रवाई की। तलाशी अभियान में सीओ सिटी, बम डिस्पोजल टीम, एलआईयू, एलीटेज विभाग, मंदिर धाम सुरक्षा प्रभारी तथा थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल शामिल रहा।
कोतवाली विन्ध्याचल प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने मंगलवार काे बताया कि धमकी की सूचना लखनऊ 112 कंट्रोल रूम से मिली थी। तीनों मंदिरों की सघन जांच की गई, लेकिन काेई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। धमकी देने वाले को प्रयागराज से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : बिहार में नीतीश कुमार बोले- 2025–30 में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देंगे










