
मीरजापुर । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास प्रयागराज–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हुए सड़क हादसे ने क्षेत्र को दहला दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना कछवां की टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर हुई जांच में स्पष्ट हुआ कि प्रयागराज की ओर से आ रही स्विफ्ट कार (UP 70 BZ 4500) ने सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में कार सवार श्याम कृष्ण (55) पुत्र बाबूलाल यादव तथा उनके पुत्र अनुराग यादव (30) निवासी कोरांव, जनपद प्रयागराज की मौके पर ही मौत हो गई।
इसी दौरान सड़क के किनारे बैठे दो लोग भी हादसे की चपेट में आ गए। इनमें से एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस तरह दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई। कछवां पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया कि मौके पर कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।












