
मीरजापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 9.30 बजे एक दुखद हादसा हुआ है। श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में स्नान करने के लिए लाइन पार कर चुनार घाट जा रहे थे। इसी दौरान अचानक कालका एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
ट्रेन की चपेट में आने से सात से आठ श्रद्धालु घायल हो गए। इन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों और यात्रियों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों और पुलिस को दी।
आपातकालीन सेवाओं के जवान जैसे आरपीएफ और जीआरपी के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को ट्रेन से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतकों के शवों को रेलवे ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हादसे के बाद शवों को रेलवे लाइन से हटाकर शिनाख्त कराया गया। इसमें सविता (28) पत्नी राजकुमार निवासी कमरिया थाना राजगढ़, साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद, शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर, अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद, सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल निवासी महुआरी थाना पड़री, कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा थाना कर्मा सोनभद्र के शवों की शिनाख्त हुई है।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में जवानों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी










