
मीरजापुर : ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में नाैकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार काे आराेपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
ड्रमंडगंज थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि सेमरा कलां गांव निवासी दिनेश कुमार ने आरोप लगाया कि 10 मई 2022 को वह रतेह चौराहा पर अपने दोस्तों के साथ नौकरी को लेकर बातचीत कर रहा था। तभी वहां मौजूद अश्वनी कुमार निवासी महेवा, हरिहरपुर बेदौली थाना पड़री बातचीत सुनकर उनके पास आया और नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। भरोसा में आकर उसने कई बार में नकद व ऑनलाइन लेन-देन कर कुल 9 लाख रुपये ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपित अश्वनी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। अब वह रुपये लौटाने से साफ इनकार कर रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपित अश्वनी कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के
आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: योगी कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्ताव मंजूर, कानपुर व लखनऊ में चलेंगी ई बसें