बुधवार प्रातःआठ से नौ बजे तक मण्डलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
मीरजापुर। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बुधवार पूवार्न्ह आठ बजे मण्डलीय चिकित्सालय पहुॅचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा एक-एक चिकित्सक के कक्ष एवं लैप टेक्निीशियन कक्ष सहित सभी कमरो में जाकर निरीक्षण किया तथा उपस्थिति पंजिका मगाकर चिकित्सको व अन्य स्वास्थ स्टाफ के उपस्थित का निरीक्षण किया गया। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान 13 चिकित्सक सहित कुल 45 स्वास्थ स्टाफ अनुपस्थित पाये गये। जिसमें कुछ चिकित्सको एवं स्टाफ के द्वारा उपस्थिति पंजिका में एक अप्रैल से अभी तक हस्ताक्षर नही बनाया गया। मण्डलायुक्त ने मरीज पंजीकरण कक्ष के सामने लगी लाइनो पर उपस्थित मरीजो के परिजनो से वातार् की तथा वाडोर् में जाकर एक-एक मरीज से अस्पताल में मिल रही सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। चिकित्सको के उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान डाॅ राज कुमार, डाॅ ए0के0 सिन्हा, डाॅ एस0के0 नायक, डाॅ के0एन0 पाण्डेय, डाॅ अनुराग पटेल, डाॅ घनश्याम रमन, डाॅ महेन्द्र कुमार, डाॅ शिव शंकर पाण्डेय, डाॅ नन्दलाल, डाॅ विद्या कुशवाहा, डाॅ पंकज कुमार, डाॅ पंकज रणधीर, डाॅ खुशबू शिखांगी, डाॅ आनन्द कुमार सिंह, डाॅ किरन गुप्ता अनुपस्थित पाये गये। जिसमे से डाॅ नन्दलाल विगत चार दिन, डाॅ विद्या कुशवाहा दो दिन, डाॅ पंकज कुमार 04 दिन, पंकज रणधीर 02 दिन से रजिस्टर में हस्ताक्षर नही बनाया गया। डाॅ एस0के0 सिन्हा एवं डाॅ एस0के0 नायक दिनांक 01, 02, 04, 05, 06 अप्रैल को हस्ताक्षर नही बनाया।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अन्य स्वास्थ कमिर्यो में कालिन्दी यादव, रामनाथ पाल कुक, मीरा स्वीपर, अंकिता सिंह, एन0एम0एच0, रणजीत पाल (02 दिन अनुपस्थित), दीपिका राय, सुधारानी, शालिनी सिंह, शिवाजी एस0एन0, अंकित, प्रगति सिंह, पंकज सिंह, आभा रानी, अंजूलता, दीपा शमार्, चन्द्रा राव, रंजना (सभी एस0एन0 पदपर कायर्रत), शैलेन्द्र सिंह ओटी, अजय कुमार गौतम एक्सरे (दिनांक 01 अप्रैल 2022 से अब तक हस्ताक्षर नही बनाया गया), पूनम चन्देल, तेज नरायन (01 से 06 अप्रैल 2022 तक अनुपस्थित), धमेन्द्र, अखिलेश, प्रमोद कुमार, सचन्द्र श्रीवास्तव, रोहित कुमार दूबे, शुभम यादव, उन्नति रंजना, आशुतोष कुमार यादव, वीरेन्द्र कुमार सिंह तथ श्रुति उपाध्याय सभी एल0टी0 अनुपस्थित पायी गयी। मण्डलायुक्त ने भारी संख्या में अनुपस्थित स्टाफ पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य अधीक्षक मण्डलीय चिकित्सालय एवं अपर निदेशक स्वास्थ को निदेर्शित करते हुये कहा कि अनुपस्थित कमिर्यो स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये विभागीय कायर्वाही भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थित कमिर्यो व चिकित्सको से प्रतीत होता है कि इन कमियार्े व चिकित्सको के घोर लापवाही बरती जा रही है उनके इस कृत्य शासन को पत्राचार कर अवगत कराया जायेगा।