
मीरजापुर: रोटरी क्लब विंध्याचल के पूर्व अध्यक्ष, प्रबुद्ध समाजसेवी, धर्मार्थ कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने वाले, नगर के वरिष्ठ व्यवसायी सुशील झुनझुनवाला जी के सौजन्य से शिव माहात्म्य के पवित्र सावन माह में, गुप्त काशी के नाम से विख्यात शिवद्वार धाम स्थित शिव-पार्वती मंदिर के प्रांगण में विशाल त्रिशूल एवं डमरू की स्थापना की गई।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से उत्तम क्वालिटी के स्टील से बना 18 फीट ऊँचा, 6 फीट चौड़ा लगभग 200 किलो वज़नी त्रिशूल व डमरू कांवड़ियों, भक्तों एवं दर्शनार्थियों की आस्था और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान महंत श्री सुरेश गिरी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर इसकी स्थापना कराई।
इस अवसर पर सुशील झुनझुनवाला ने बताया कि पुराणों में गुप्त काशी के नाम से वर्णित बाबा का यह धाम, जहाँ माता पार्वती के साथ अद्भुत स्वरूप में विराजमान हैं, वर्ष भर भक्तों से गुलजार रहता है। सावन भर लाखों कांवड़िए गंगा से जल लेकर लंबी दूरी तय कर महादेव का जलाभिषेक करते हैं। महादेव की प्रेरणा से मन में ऐसा भाव उत्पन्न हुआ और इसकी पूर्णता का श्रेय भी स्वयं महादेव को जाता है।
इस अवसर पर सोशन लाल उमर, शुभम उमर, शिवम श्रीवास्तव, अमन कुमार, अभी उमर, अजय गिरी, समर्थ झुनझुनवाला, उदय गुप्ता आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/
कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/