
मीरजापुर : थाना जमालपुर पर 10 अगस्त को वादी ओमकार नाथ केशरी पुत्र श्यामनारायण केशरी निवासी रघुनाथपुर थाना बबुरी जनपद चंदौली हाल पता – ग्राम डबक थाना जमालपुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध धर्म का प्रचार करने के बहाने गांव के भोले-भाले लोगों को पैसे आदि का प्रलोभन व लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई।
तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर पर मुकदमा संख्या 127/2025 धारा 3/5(1) उ० प्र० विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जमालपुर को अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
निर्देश के क्रम में थाना जमालपुर पर पंजीकृत उक्त मामले में पतारसी, सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार, 11 अगस्त 2025 को उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत डबक नहर के पास स्थित एक मकान से नामजद 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त हैं-
चन्दन राम पुत्र स्व0 रामाराव भारती, ऋतु पत्नी चन्दन राम निवासी रामपुर चमरही थाना बबुरी जनपद चंदौली,
जगदीश राम पुत्र भैरोराम निवासी सिकरी थाना बबुरी जनपद चंदौली,
रामलोचन राम पुत्र स्व0 सदुलाल निवासी सरने थाना अलीनगर जनपद चंदौली।
अभियुक्तों के पास से 01 बैग, 07 धार्मिक पुस्तकें एवं 06 पोस्टर बरामद किए गए।
थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
मुकदमा संख्या 127/2025, धारा 3/5(1) उ० प्र० विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर में दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी में उप-निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह थाना जमालपुर, मुख्य आरक्षी अशोक सिंह, मो0 कलाम, रामप्यारे यादव व महिला आरक्षी स्नेह यादव आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू
गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल