मिर्जापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र ‘‘आर0पी0सिंह‘‘ के निर्देशन में अपराधियों का उनके गुनाह की सजा दिलाने के लिए लोक अभियोजन द्वारा मजबूत पैरवी की रणनीति बनाई गयी और पुलिस द्वारा वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन एवं त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही के पश्चात आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम हुए अभियोजक पक्ष द्वारा 81 मुकदमों में 112 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा सजा दिलाई गयी, जिसमें से जनपद सोनभद्र में 1 मुकदमे में 1 अभियुक्त को दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरण में अर्थदण्ड सहित आजीवन कारावास की सजा, 2 मुकदमे में 2 अभियुक्तों को दहेज प्रतिषेध अधि0 में अर्थदण्ड सहित 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को पाक्सो एक्ट में अर्थदण्ड सहित आजीवन कारावास की सजा मिली।
परिक्षेत्र स्तर पर कुल 5 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा दी गई आजीवन कारावास की सजा
एक मुकदमे में 04 अभियुक्तों को पाक्सो एक्ट में अर्थदण्ड सहित 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को बलात्कार व पाक्सो एक्ट में अर्थदण्ड सहित 20 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को हत्या एवं हत्या के प्रयत्न के आरोप में अर्थदण्ड सहित आजीवन कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को बलात्कार के आरोप में अर्थदण्ड सहित 10 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 04 अभियुक्तों को मारपीट एवं बलात्कार के आरोप में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 02 अभियुक्तों को हत्या के आरोप में अर्थदण्ड सहित आजीवन कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 04 अभियुक्तों को अपहरण के आरोप में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को मार-पीट के आरोप में अर्थदण्ड सहित 07 वर्ष का कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 04 अभियुक्तों को मार-पीट के आरोप में अर्थदण्ड सहित 10-10 वर्ष का कारावास की सजा हुई।
, 01 मुकदमे में 03 अभियुक्तों को मार-पीट के आरोप में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, 45 मुकदमे में 45 अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट में अर्थदण्ड सहित सजा, इस प्रकार जनपद सोनभद्र में कुल 59 मुकदमे में 74 अभियुक्तों को सजा दिलाई गयी। जनपद मीरजापुर में 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में अर्थदण्ड सहित 08 वर्ष का कारावास की सजा, 03 मुकदमे में 03 अभियुक्तों को आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के आरोप में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, 03 मुकदमे में 03 अभियुक्तों को मार-पीट एवं गंभीर चोट के आरोप में अर्थदण्ड कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को लापरवाही-पूर्वक वाहन चलाने के आरोप में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को आबकारी अधि0 के उल्लंघन के आरोप में अर्थदण्ड सहित सजा । इस प्रकार जनपद मीरजापुर में कुल 10 मुकदमे में 10 अभियुक्तों को सजा दिलाई गयी।
जनपद भदोही में 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को बलात्कार व पाक्सो एक्ट के आरोप में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 06 अभियुक्तों को मार-पीट के आरोप में अर्थदण्ड सहित सश्रम कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को मार-पीट के आरोप में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में अर्थदण्ड सहित आजीवन कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 04 अभियुक्तों को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में अर्थदण्ड सहित 07 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा।
01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को पाक्सो एक्ट के आरोप में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 05 अभियुक्तों को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में अर्थदण्ड सहित 10 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा, 02 मुकदमे में 06 अभियुक्त को मार-पीट के आरोप में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को धोखाधड़ी के आरोप में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को बलात्कार व पाक्सो एक्ट के आरोप में अर्थदण्ड सहित 07 वर्ष का कारावास की सजा, 01 मुकदमे में 01 अभियुक्त को लापरवाही पूर्वक कार्य में मृत्यु कारित करने के आरोप में अर्थदण्ड सहित कारावास की सजा, इस प्रकार जनपद भदोही में कुल 12 मुकदमे में 28 अभियुक्तों को सजा दिलाई गयी।