Mirapur By Polls: ‘मुस्लिम वोट’पर घमासान, मीरापुर में तनावपूर्ण वोटिंग

यूपी उपचुनाव की सभी नौ सीटों मतदान जारी है। मीरापुर विधानसभा सीट पर मतदान की शुरुआत में पुलिस और मुस्लिम मतदाताओं के बीच नोंकझोंक के साथ शुरू हुई। कथित मतदाताओं ने पुलिस पर पथराव भी किया। हालांकि पोलिंग बूथ पर टेंशन के साथ मतदान जारी है।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी मीरापुर विधानसभा सीट पर भले ही दो बड़े गठबंधन के बीच उपचुनाव लड़ा जा रहा है। लेकिन इस सीट पर भाजपा और सपा के अलावा बसपा भी मतदाताओं को प्रभावित कर रही है।

Mirapur By Polls Update: यूपी उपचुनाव की मीरापुर सीट पर तनाव के बीच मतदान हो रहा है। हंगामे के कारण मीरापुर उपचुनाव सुर्खियों में हैं। मीरापुर सीट पर भाजपा ने सपा पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में भाजपा ने निर्वाचन आयोग को चिट्ठी भी लिखी है। भाजपा का आरोप है कि मीरापुर, कुंदरकी और कानपुर की सीसामऊ सीट पर बाहरी लोगों को बुलाकर फर्जी वोट डलवाएं जा रहे हैं। ये बाहरी लोग पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे मतदान में बाधा डालने के लिए पथराव कर रहे हैं। भाजपा ने शिकायत की है कि मरे हुए लोगों का फर्जी पहचान पत्र लेकर लोग वोट डाले जा रहे हैं। बुर्का में महिलाओं की पहचान किए बिना ही उन्हें वोट डालने की अनुमति दी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें