
शाहिद कपूर दो दिन पहले ही आईफा अवॉर्ड्स के लिए जयपुर पहुंच चुके थे, और अब उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी इस इवेंट के लिए रवाना हो गई हैं। मीरा का एयरपोर्ट पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है। जानें, क्या है इसके पीछे की वजह।
भले ही मीरा राजपूत फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन अपने लुक्स और फिटनेस के कारण वो अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में, मीरा आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए जयपुर के लिए मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुईं। उनका लुक एयरपोर्ट पर बेहद स्टाइलिश था, जिसमें उन्होंने लाइनिंग शर्ट और ब्लू जींस पहनी थी। साथ में लाइट मेकअप और एक स्लिंग बैग ने उनके लुक को पूरा किया।
लेकिन मीरा के इस वीडियो पर जहां कुछ यूजर्स उन्हें सराहा, वहीं कुछ ने उनकी खिंचाई भी की। दरअसल, शाहिद कपूर और करीना कपूर के बीच पिछले दिन जयपुर में एक इवेंट में गले मिलने की घटना काफी चर्चा में रही। इस दौरान उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिससे कई फैंस को ‘जब वी मेट’ की याद आ गई।
मीरा के एयरपोर्ट वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “जल्दी जाओ मैम, नहीं तो सर जी हाथ से निकल जाएंगे।” वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, “शाहिद तो करीना कपूर को गले लगा रहे थे।” इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, “तुम एक्ट्रेस नहीं हो, सिर्फ स्टार वाइफ हो, अपना बैग खुद कैरी करो।”
इन कमेंट्स के बीच मीरा ने अपने शानदार लुक से सभी का ध्यान खींच लिया।
