नाबालिग किशोर हुआ लापता : अवैध गतिविधियों में शामिल होने की पिता ने जताई आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच

शिमला । शिमला शहर से एक नाबालिग लड़के के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता लड़के के पिता ने पुलिस को बेटे के गुम होने की शिकायत दी है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिमला के बालूगंज थाने में चमरोग, तारादेवी, शिमला के रत्न लाल ने बेटे के लापता होने की शिकायत दी है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा रविवार को अचानक घर से चला गया। लापता किशोर के पिता रतन लाल ने बताया कि बेटा पहले भी तीन बार घर से अचानक बिना बताए चला गया है। ऐसे में उन्हें आशंका है कि उनका बेटा किसी अवैध गतिविधियों में शामिल हो सकता है। उन्होंने पुलिस से बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस –

उधर पुलिस ने लापता युवक के पिता की शिकायत पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लापता किशोर की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से भी सहयोग मांगा है और किशोर के बारे में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

शाहजहांपुर में लव जिहाद का मामला, गैंगरेप और धर्मांतरण का केस दर्ज

देश, उत्तरप्रदेश, क्राइम, प्रदेश, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में लव जिहाद का मामला, गैंगरेप और धर्मांतरण का केस दर्ज

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत