घर से स्कूल जाने को निकली नाबालिग छात्रा लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज

राजगढ़ । बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ में रहने वाली 17 वर्षीय बालिका स्कूल जाने का बोलकर घर से निकली और वापिस नही लौटी, परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में तलाश किया नही मिलने पर अज्ञात पर बहला- फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर की। पुलिस ने रविवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम महुआ निवासी 17 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बीते रोज बच्ची स्कूल जाने का बोलकर घर से निकली और वापिस नही लौटी। रिश्तेदार व आसपास के क्षेत्र में तलाश किया, नही मिलने पर अज्ञात पर भगा ले जाने का संदेह जताया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें