
भोपाल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़िता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग पीड़िता करीब छह माह की गर्भवती है।
अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और पीड़िता के बयान दर्ज किए। बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी का पीड़िता के घर आना-जाना था, जिससे दोनों के बीच पहले से पहचान होने की बात उजागर हुई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कब से पीड़िता के संपर्क में था और घटना की समय-सीमा क्या रही। पुलिस पूरे मामले के सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।















