जाफराबाद में मामूली विवाद बना हिंसक : गोलीबारी के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में स्कूटी टच होने से आपसी विवाद झड़प में बदल गया। 2 पक्षों के बीच मारपीट के दौरान चाकूबाजी और फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, मौजूद लोगों ने समझदारी दिखाते हुए एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को धर दबोचा, जिसके बाद तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही जाफराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि देर शाम को एक फायरिंग और चाकूबाजी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, पुलिस टीम द्वारा जांच में पता चला कि एक नाबालिग स्कूटी से गुजर रहा था। इसी दौरान उसका वाहन अर्मान (21 वर्ष) से हल्का सा टकरा गई थी। इसी बीच दोनों में बहस शुरू हो गई थी। आरोप है कि अर्मान और उसके चचेरे भाई ने नाबालिग के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। हालाकि विवाद बढ़ने पर नाबालिग अपने पिता और अन्य परिजनों को साथ लेकर वापस लौट आए थे, जहां दोनों पक्षों के बीच दोबारा झगड़ा हो गया था। इसी दौरान चाकू से हमला करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह का तनाव न हो, डीसीपी मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यूसुफ (45 वर्ष) निवासी सुभाष मोहल्ला यासिर (18 वर्ष) निवासी सुभाष मोहल्ला और एक नाबालिग के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने घटनास्थल से पिस्टल और खाली कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। टीम द्वारा झगड़े और फायरिंग के सही कारणों की जांच की जा रही है। जाफराबाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें