
कासगंज। जनपद कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विबाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई, इस मारपीट के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी। जिससे गोली दूसरे पक्ष के भाई बहन को जा लगी, वहीं इस घटना में भाई बहन सहित दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से घायल भाई बहन को हायर सेंटर रेफर कर दिया है, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और सीओ आँचल चौहान पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जंहा पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरु कर दी है।
बतादें कि थाना कासगंज क्षेत्र के राज कोल्ड के समीप गौतम नगर कॉलोनी के रहने वाले रोहित पुत्र महेश चंद्र और आशीष पुत्र कुंवर पाल में बीती देर रात मामूली बात को लेकर विबाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, इसी दौरान आशीष ने गोली चला दी। गोली रोहित के पैर व उसकी बहिन शिवानी के हाथ में छर्रे जा लगे, वहीं मारपीट में रोहित की तरफ से सोनू पुत्र महेश चंद्र और दूसरे पक्ष से आशीष, उसका भाई राहुल व कुंवर पाल घायल हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों रोहित व उसकी बहन शिवानी की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया है, साथ ही अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और सीओ आँचल चौहान पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जंहा पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरु कर दी है।