मंत्री विश्वास सारंग के हस्तक्षेप से युवक की ‘घर वापसी’, आरोपियों पर FIR

भोपाल। शहर के गुफा मंदिर में शनिवार को एक युवक की शास्त्रानुसार हिन्दू धर्म में पुनर्वापसी कराई गई। युवक ने मंत्री विश्वास सारंग के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुँचकर अपनी आपबीती साझा की थी।

युवक ने लगाए जबरन धर्मांतरण के आरोप

युवक का आरोप है कि दो साल पहले वह एक युवती के संपर्क में आया, जिसके बाद उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। युवक के अनुसार, संबंधित परिवार ने उस पर और उसके परिवार पर कथित रूप से जान से मारने की धमकियाँ दीं और उसे धार्मिक प्रथाओं का पालन करने के लिए मजबूर किया गया। युवक का कहना है कि उसे 180 दिनों के लिए जमात में भी भेजा गया और पाँच माह जेल जाने की नौबत भी आई।

मंत्री सारंग ने की मदद, गुफा मंदिर में कराई ‘धर्म में वापसी’

जनदर्शन में युवक की शिकायत सुनने के बाद मंत्री सारंग ने प्रशासन एवं पुलिस से चर्चा की तथा शनिवार को गुफा मंदिर में पंडितों द्वारा वैदिक विधि से युवक की घर-वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई।

आरोपियों पर मामला दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार

युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

मंत्री सारंग का बयान

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि—
इस प्रकार के मामलों में पीड़ितों की हर संभव कानूनी सहायता की जाएगी।किसी भी प्रकार का जबरन धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें