मंत्री सारंग करेंगे महाकुंभ गंगाजल वितरण का शुभारंभ, भोपाल में ऐतिहासिक कार्यक्रम

भोपाल: सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग आज शनिवार को भोपाल के अशोका गार्डन, नर्मदा परिक्रमा पार्क से ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ त्रिवेणी संगम से लाये पवित्र गंगा जल के वितरण का शुभारंभ करेंगे। प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र गंगा जल बोतलों के माध्यम से नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों के प्रत्येक घर में निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिककारी दुर्गेश रायकवार ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ से विशेष रूप से लाया गया यह पवित्र गंगा जल बोतलों में पैक कर सभी परिवारों को वितरित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु इसे पूजन, आचमन और अन्य धार्मिक कार्यों में उपयोग कर सकें। इस ऐतिहासिक पहल को लेकर नरेला विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों में भारी उत्साह है। सभी 17 वार्डों में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर