मंत्री ओमप्रकाश राजभर को गोली मारने की धमकी, बेटे ने मांगी Z+ सुरक्षा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को गोली मारने की धमकी दी गई है. फेसबुक पर ‘करणी सेना बलिया’ के नाम की आईडी से एक पोस्ट किया गया, जिसमें खुलेआम लिखा गया ओपी राजभर को गोली मार दूंगा.

मंत्री ओपी राजभर के बेटे और पार्टी प्रवक्ता अरुण राजभर ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरे पिता को गोली मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी करणी सेना बलिया नाम की फेसबुक आईडी और कमलेश सिंह ने दी गई. ऐसे अराजक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही की जाए.

Z श्रेणी की सुरक्षा की मांग : अरुण राजभर ने इस मामले में रसड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही. उन्होंने यह भी मांग की है कि धमकी देने वाले शख्स की तत्काल गिरफ्तारी हो और उनके पिता को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए. सुभासपा ने इस संबंध में देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.

फर्जी फेसबुक अकाउंट से दी गई धमकी : वहीं करणी सेना के जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश राजभर का पूरा परिवार ड्रामेबाज और नौटंकीबाज है. मैंने किसी तरह की कोई धमकी नहीं दी है. फर्जी फेसबुक अकाउंट से गोली मारने की धमकी दी गई है. वह Z प्लस सुरक्षा चाहते हैं, इसलिए ये सब नौटंकीबाजी की गई है.

मामले की जांच हो : कमलेश सिंह ने कहा कि सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर ने बिना जांच किए मेरा नाम लिए है, जिससे मेरी और करणी सेना की छवि धूमिल हुई है. मैं मानहानि का दावा करूंगा. पुलिस प्रशासन पूरा जांच करे. अगर धमकी मेरे अकाउंट से दी गई है तो मेरे ऊपर केस दर्ज हो. जांच में मामला सही नहीं मिला तो अरुण राजभर पर केस दर्ज होना चाहिए.

जानें कौन हैं ओमप्रकाश राजभर : ओप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 2004 में राजभर ने अपनी पार्टी बनाई. इससे पहले बसपा में रहे. बसपा में रहने के दौरान वे भदोही का नाम बदलने से नाराज थे. इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी.

2017 में योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री थे. हालांकि ओबीसी आरक्षण मामले में उन्होंने योगी सरकार से इस्तीफा दे दिया था. 2022 का चुनाव अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़े. लेकिन जब अखिलेश यादव को जीत नहीं मिली तो एक बार फिर उन्होंने पाला बदल दिया. अभी योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत