प्रभारी मंत्री मयकेश्वर शरण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बच्चों को पोषण किट का किया वितरण

सीतापुर, प्रभारी मंत्री मयकेश्वर शरण सिंह द्वारा बाल विकास परियोजना शहर और खैराबाद के सैम बच्चों को आज 14 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण किट का वितरण किया गया। जिसमें प्रोटीन पाउडर , चिक्की, शहद,आदि के साथ साथ आवश्यक दवाइयां यथा एलबेंडाजोल, मल्टीविटामिन सीरप, पैरासिटामोल सीरप, आयरन व फोलिक एसिड सीरप, बच्चों के लिए विटामिन ए सीरप,, एमोक्सिलीन , फोलिक एसिड टेबलेट भी रखी हुई थी। मंत्री द्वारा सैम बच्चों के माता को बच्चों के खान-पान के संबंध मे बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा जो मोटे अनाजों पर जोर दिया जा रहा है इसका सेवन करें तथा फास्ट फूड खाने से बच्चों को बचाएं। वर्तमान मौसम के अनुसार पालक आदि हरी सब्जियां खिलाएं तथा खाने को लोहे की कढ़ाई में पकाएं बच्चों के आसपास साफ सफाई का जरूर ध्यान रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें