
झांसी । प्रदेश सरकार की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य सोमवार को झाँसी पहुँचीं। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों और जनसमस्याओं की जानकारी ली। बैठक में मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित में बेहतर कार्य कर रही है।
समीक्षा बैठक के दौरान बिजली और पेयजल संकट को लेकर भी चर्चा हुई। मंत्री बेबी रानी मौर्य ने स्पष्ट किया कि जल्द ही झाँसी में बिजली और पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है और अधिकारी भी बेहतर काम कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। गरीब, किसान, महिला और युवाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए।
यह भी पढ़ें – Nitish Kumar ने अधिकारी के सिर पर रखा गमला, मनोस्थिति पर उठ रहे सवाल!
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-placed-a-pot-on-the-officers-head/
यह भी पढ़ें – झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
https://bhaskardigital.com/jhansi-minor-dispute-took-a-violent-turn-goons-beat-up-women-in-the-middle-of-the-street-video-goes-viral/