मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की पहल : रायबरेली के हाथी पार्क चौराहे का नाम ‘बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक’ करने की तैयारी

  • विधायक क्षेत्र विकास निधि की 21 लाख की धनराशि से होगा प्रतिमा स्थल का सौंदर्यकरण

रायबरेली/लखनऊ। ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली नगर स्थित हार्थी पार्क चौराहे का नाम परिवर्तन कर ‘बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर चौक’ किए जाने की पहल की है। उन्होंने इस आशय का अनुरोध पत्र नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया है।

पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि यह चौराहा रायबरेली नगर के हृदयस्थल पर स्थित है, जहां बाबासाहेब की विशाल प्रतिमा स्थापित है। यह स्थल वर्षों से जनमानस की आस्था और प्रेरणा का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने अनुरोध किया है कि उक्त चौराहे को बाबा साहेब के नाम से विधिक रूप से नामित किए जाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए यह स्थल उनके योगदान की स्थायी स्मृति बना रहे।

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पत्र के माध्यम से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि हाथी पार्क चौराहे पर स्थित बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा एवं उसके निकटवर्ती परिसर को एक प्रेरणास्थल और सांस्कृतिक स्मृति-स्थल के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने लिखा है कि यह प्रतिमा बाबासाहेब के विचारों और संघर्षों का प्रतीक है, जिसे रायबरेली समेत समस्त आंबेडकरवादी समाज प्रेरणा के केंद्र के रूप में देखता है। इस स्थल के समग्र विकास हेतु संस्कृति मंत्रालय से वैधानिक स्वीकृति प्रदान कर आवश्यक धनराशि निर्गत करने की उन्होंने मांग की है, जिससे बाबासाहेब के व्यक्तित्व के अनुरूप यह क्षेत्र विकसित हो सके।

दिनेश प्रताप सिंह ने पत्र में मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली को निर्देश दिया है कि उनकी विधायक क्षेत्र विकास निधि से 21 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराते हुए हाथी पार्क चौराहे पर स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण एवं अधोसंरचनात्मक विकास कराया जाए। उन्होंने अपेक्षा की है कि यह कार्य किसी दक्ष, मान्यता प्राप्त कार्यदायी संस्था को नामित करते हुए गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराया जाए।

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज जनपद रायबरेली में हाथी पार्क स्थित ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात्, ‘डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव संयुक्त समिति’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने चौराहे का नाम बदले जाने एवं स्थल के समग्र विकास की बात कही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर