दलित गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिले मंत्री असीम अरुण: बोले- अपराधियों को दिलाएंगे कठोर सजा

  • अपराधियों को कड़ा दंड और पीड़ित परिवार को मिलेगी सहायता

मुरादाबाद। भगतपुर थाना क्षेत्र में दलित किशोरी का अपहरण करके गैंगरेप करने समेत तरह से यातना देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। सरकार ने बेटियों के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का संदेश दिया है। शासन की तरफ से शनिवार को प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात करके अपराधियों को कड़ा दंड दिलाने की भरोसा जताया है। इसके साथ पीड़िता को शिक्षा और वजीफा दिलाने के साथ परिवार को पेंशन दिलाने का निर्देश भी संबंधित विभाग को दिया है।

गौरतलब है कि थाना भगतपुर के क्षेत्र में गांव दौलपुर बमनिया की किशोरी ने गांव के रहने वाले चार युवकों ने दूसरे धर्म की नाबालिग का अपहरण करके कई दिनों तक गैंगरेप करने, वीडियो बनाने. गोमांस खिलाने, धार्मिक चिन्ह को ज्वलनशील पदार्थ से मिटाने व जिहाद जैसे आरोप लगाकर के सनसनी फैला दी है। दलित परिवार की किशोरी की चाची द्वारा कराई गई रिपोर्ट में पीड़िता को दो माह तक अपहरण करके रखने का आरोप भी लगा है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबिक एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।

मंत्री असीम अरुण ने दलित परिवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि अपराधियों को कड़ा दंड देने के साथ पीड़ित परिवार का विकास भी कराना है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही कराने के साथ फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कराकर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी। आरोपियों पर ऐसी कार्वाई कराई जाएगी जिससे कोई भी कमजोर पर जुल्म करने की हिम्मत नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया कि पीड़िता को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय में में प्रवेश दिलाकर शिक्षा दिलाई जाएगी और चाचा को पेंशन दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, कमजोर, दलित परिवारों के साथ खड़ी है और ऐसे परिवारों का विकास करा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें