अवैध खनन रोकने गए लेखपाल को खनन माफिया ने दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बिलसंडा,पीलीभीत। अवैध खनन रोकने गए हल्का लेखपाल से गाली गलौज और बाईक की चाबी छीनकर फेकना खनन माफियाओं को महंगा पड़ा,हल्का लेखपाल की तहरीर पर खनन माफियाओं सहित चार लोगों के खिलाफ दियूरिया कला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू की है।
ब्लॉक बिलसंडा के थाना दियूरिया कला क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने पहुँचे हल्का लेखपाल के साथ खनन माफिया ने गाली गलौज किया और बाईक की चाबी छीन कर फेक दी साथ ही लेखपाल को जान से मारने की धमकी भी दे डाली,विवाद बढ़ता देखकर हल्का लेखपाल ने उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी थी,सूचना पर पुलिस भी पहुँची और पुलिस ने जैसे तैसे मामला को शांत करवाया था,यह खबर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
हल्का लेखपाल शऐब ने दियूरिया कला पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह अवैध खनन की शिकायत पर दियूरिया कला क्षेत्र में गया था,खनन माफियाओं द्वारा चलाई जा रहीं ट्राली को रोका और उससे परमीशन माँगी तो वह गाली गलौच करने लगा और बाईक की चाबी छीन कर फेंक दी,साथ गाली गलौज भी किया।
पुलिस ने हल्का लेखपाल की तहरीर पर थाना दियूरिया कला के गाँव दियूरिया कला निवासी अनीस खा पुत्र शब्बू उर्फ फिदातुल्ला,सईद खा पुत्र मसी तुल्ला ,आसिफ पुत्र सईद खा व शब्बू उर्फ फिदा तुल्ला पुत्र हिमा तुल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई