रामपुर में जांच करने गए ARTO अधिकारी पर खनन माफियाओं ने चढ़ाई कार, 4 गिरफ्तार

रामपुर में एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव और खनन निरीक्षक अजय कुमार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की पहचान की है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस अन्य फरार हमलावरों की तलाश में जुटी है।

बुधवार देर रात एआरटीओ और खनन निरीक्षक अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान पर निकले थे। उन्हें काशीपुर हाईवे के निकट ढिल्लन ढाबे पर अवैध रूप से रेत भरे दस ओवरलोड वाहन दिखाई दिए। टीम ने वाहनों को सीज करना शुरू किया, तो अधिकारियों से अभद्रता शुरू हो गई। इस दौरान मारपीट के बाद एक आरोपी ने एआरटीओ को जान से मारने की नियत से कार से टक्कर मारकर फरार हो गया, जिससे एआरटीओ घायल हो गए।

पुलिस ने जांच के बाद पांच आरोपियों की पहचान की

  1. अमर सिंह (उत्तराखंड के बाजपुर के गांव कनौरा निवासी)
  2. शिवकुमार उर्फ शिवा (उत्तराखंड के बाजपुर के गांव कनौरा निवासी)
  3. जलीस (टांडा के गांव सोनकपुर निवासी)
  4. नईम (भोट थाना क्षेत्र निवासी)
  5. मसरूर (मुरादाबाद निवासी, अभी फरार)

पुलिस ने हमलावरों की एक कार और एक बुलेरो को कब्जे में लिया है। अन्य अज्ञात हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें