भाजपा सरकार में खनन माफियाओं का बोलबाला : अलका

काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की नाकामियों पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के साथ एक नई शुरुआत होगी। उत्तराखंड की जनता को जिस प्रकार से भाजपा ने झूठे वादों से बहलाकर सत्ता हथियाई, प्रदेश की जनता अब सबक ले चुकी है।

कर्मचारियों और किसानों का शोषण इस सरकार में किसी से छुपा हुआ नहीं है। पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि कर्मचारी और आम जनमानस इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जता रहा है, लेकिन भाजपा सरकार में तस्करों और खनन माफियाओं का बोलबाला है। बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए उन्होंने कांग्रेस हाईकमान के समक्ष अपना पक्ष नई दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखा है। कांग्रेस हाईकमान का प्रत्येक निर्णय उन्हें स्वीकार होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories