- नरदेव चौधरी ने फीता काटकर किया उदघाटन
भास्कर समाचार सेवा
कोसीकलां। किसान को फसल बिक्री में कोई समस्या न होने पाए। उसकी चिंताओं को अधिकारी समझे और उनसे बेहतर व्यवहार करते हुए खरीद में सहयोग करें। ताकि किसान किसी तरह से परेशान न हो।
उक्त वक्तव्य कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने बुधवार को नवीन कृषि अनाज में विपणन विभाग के बाजरा खरीद केंद्र के शुभारम्भ के मौके पर कहे। उन्होंने फीता काटकर आरएफसी के क्रय केंद्र का उदघाटन किया। केंद्र पर 2350 प्रति क्विंटल से बाजरा की खरीद होगी। पहले दिन 31.6 क्विंटल बाजरा खरीदा गया। इस दौरान नरदेव चौधरी ने कहा कि किसान को बाजरा एवं धान की फसल बिक्री में समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया । इस दौरान एसडीएम छाता स्वेता सिंह, राजकुमार, सुभाष, वीरेंद्र प्रधान, महेंद्र लम्बरदार, बाबू, अशोक, इस्लाम, नेतराम आदि मौजूद थे।