Milkipur Bypoll Voting Live : सपा सांसद अवधेश प्रसाद – ‘5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया’

Milkipur Bypoll Voting Live : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बन गई है। सपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बूथ संख्या 307 पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) खराब होने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी आरोप लगाए कि भाजपा की सरकार चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है, जिसमें सपा के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से बाहर किया जा रहा है और उनके कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके एजेंटों को बूथों पर बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही और वोटर्स को रोका जा रहा है।

वहीं, भाजपा ने भी सपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा के कार्यकर्ता यूट्यूबर के रूप में क्षेत्र में मौजूद हैं और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग से इन यूट्यूबर्स को क्षेत्र से बाहर करने की मांग की ताकि चुनाव निष्पक्ष रूप से हो सके।

यह आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति चुनावी माहौल को गर्म कर रही है, और दोनों दलों द्वारा चुनाव आयोग से अपनी शिकायतों को संज्ञान में लेने की अपील की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत