- मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन-2025 लेखा-जोखा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जनपद अयोध्या में अवस्थित मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2025 के लिए 05 फरवरी, 2025 को सभी 414 मतदेय स्थलों में मतदान शान्तिपूर्ण रूप से सकुशल सम्पन्न हो गया है। मतगणना के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। आठ फरवरी को सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हो जाएगी।
बताया गया है कि मिल्कीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 371578 थी, जिनमें 193417 पुरुष, 178153 महिला तथा 08 तृतीय लिंग के मतदाता थे। उप निर्वाचन में कुल 243178 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया, जिसमें 123049 पुरुष, 120127 महिला तथा 02 तृतीय लिंग के मतदाता थे। पुरूष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 63.62%, महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 67.43% तथा कुल मतदान प्रतिशत 65.44% रहा।
निर्वाचन कार्यालय का कहना है कि मतदान के दिन विभिन्न राजनैतिक दलों से विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की तत्परता से जांच करायी गयी एवं उचित कदम उठाये गये। आज 06.02.2025 को प्रातः 11.00 बजे राजकीय इण्टर कालेज, अयोध्या में प्रेक्षक, रिटर्निंग आफिसर द्वारा अभिलेखों की संवीक्षा की गयी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के निर्वाचन अभिकर्ता सहित कुल 06 प्रत्याशी / निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित थे।
संवीक्षा के समय भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा कहा गया कि मतदेय स्थल संख्या 391 प्राथमिक विद्यालय चमैला पर पीठासीन अधिकारी द्वारा पोलिंग एजेंट नहीं बनाया जा रहा था। इस पर रिटर्निंग आफिसर द्वारा बताया गया कि एनेक्जर-20 में निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर एवं उनके द्वारा पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गये प्रपत्र में निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर में भिन्नता होने के कारण प्रपत्र बनने में विलम्ब हुआ।
समाजवादी पार्टी के निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा मतदेय स्थल संख्या 140 एवं 141 प्राथमिक विद्यालय गड़ौली एवं मतदेय स्थल संख्या 153 एवं 154 प्राथमिक विद्यालय अकमा पर अधिक मतदान होने की शिकायत की गयी। सामान्य प्रेक्षक द्वारा पीठासीन की डायरी, 17ए (मतदाता रजिस्टर) एवं 17सी (मतपत्र लेखा) का अवलोकन किया गया। अवलोकन में पाया गया कि पीठासीन अधिकारी की डायरी में मतदेय स्थल पर शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने का उल्लेख है।
किसी भी प्रपत्र में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पायी गयी। मतदेय स्थल संख्या 153, 154 के सम्बंध में सामान्य प्रेक्षक द्वारा कहा गया कि मतदेय स्थल संख्या 153 एवं 154 पर कमशः 74.69 प्रतिशत, 76.93 प्रतिशत मतदान है, जो असामान्य नही है और न ही पीठासीन अधिकारी की कोई प्रतिकूल टिप्पणी प्राप्त है। सामान्य प्रेक्षक द्वारा ईवीएम रिप्लेसमेंट वाले समस्त मतदेय स्थलों एवं अन्य कई मतदेय स्थलों के अभिलेखों की भी संवीक्षा की गयी। संवीक्षा में कोई प्रतिकूल तथ्य नहीं पाया गया।
सामान्य प्रेक्षक द्वारा समस्त 71 बूथों पर तैनात माइको आब्र्जर्बर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का भी अवलोकन किया गया। रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की अनियमितता का उल्लेख नही पाया गया। संवीक्षा उपरान्त विधान सभा क्षेत्र के किसी भी मतदेय स्थल पर पुर्नमतदान की आवश्यकता नहीं पायी गयी।
सुबह आठ बजे से होगी गिनती –
निर्वाचन की मतगणना राजकीय इण्टर कालेज, अयोध्या में दिनांक 08 फरवरी, 2025 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगी। कुल 14 टेबलों पर ई०वी०एम० में पड़े मतों की गणना की जायेगी। प्रत्येक टेबल पर सभी उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेण्टों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। पोस्टल बैलेट की गणना हेतु होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल बैलेट मतों की गणना प्रातः 8.00 बजे प्रारम्भ होगी तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। स्कैनिंग के उपरान्त ईटीपीबीएस मतों की गणना की जायेगी। ई०वी०एम० की मतगणना प्रातः 8.30 बजे से प्रारम्भ होगी।
मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा –
मतगणना स्थल की सुरक्षा त्रिस्तरीय है। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी, जहां स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा। द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी, जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी। तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल के लिए होगी जो कि केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी में होगी।
मतगणना स्थल परिसर में मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है। सूचना विभाग से एक अधिकारी मीडिया सेंटर का प्रभारी रहेगा। रिटर्निंग आफिसर द्वारा नियुक्त अधिकारियों द्वारा समय-समय पर छोटे समूहों में मीडिया कर्मियों को कुछ समय के लिए मतगणना हाल का भ्रमण भी कराया जायेगा।