Milkipur by election Voting : सपा का आरोप – मुस्लिम मतदाताओं नहीं नहीं डालने दिया जा रहा वोट

Milkipur by election Voting : सपा ने मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम टंडवा के निवासी मोहम्मद अहमद का नाम वोटर लिस्ट में न होने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। सपा का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी मतदाता का नाम लिस्ट से हटाना या उसे जानबूझकर लिस्ट से बाहर करना निंदनीय है। पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि यह एक जानबूझकर किया गया प्रयास है, जिससे चुनावी निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं।

इस आरोप के बाद सपा ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह इस मामले की जांच करे और यह सुनिश्चित करे कि कोई भी वोटर अपने अधिकार से वंचित न हो। इस तरह के आरोप चुनावी माहौल को और भी संवेदनशील बना सकते हैं, और दोनों पक्षों की तरफ से आरोपों के चलते चुनाव आयोग के सामने और भी ज़िम्मेदारी बढ़ गई है।

समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लिखा, “मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम टंडवा निवासी मोहम्मद अहमद का वोटर लिस्ट में नहीं है नाम। चिन्हित कर मतदाताओं का नाम लिस्ट से हटाना निंदनीय है, चुनाव आयोग संज्ञान ले।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल