मिल्कीपुर उपचुनाव जनता बनाम प्रशासन का : सपा

  • भाजपा का लोकतांत्रिक प्रणाली की निष्पक्षता पर भरोसा नहीं
  • मिल्कीपुर में बूथ स्तर तक पुलिस का आतंक: श्यामलाल पाल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आज पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में हुई। मीडिया को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि कल मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है। यह जनता बनाम प्रशासन के बीच चुनाव है।

भाजपा का लोकतांत्रिक प्रणाली की निष्पक्षता पर भरोसा नहीं है। ऐसे में निर्वाचन आयोग, जो संवैधानिक संस्था है, की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि चुनाव में निर्भय होकर मतदान की व्यवस्था करें। मतदाताओं से अपील है कि वे किसी दबाव में आए बिना स्वतंत्रतापूर्वक मतदान करें और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को विजयी बनाएं।

राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को तबाह करने पर लगी है। कल अखिलेश यादव की मिल्कीपुर में चुनावी सभा को परमीशन देने में आनाकानी की गई। उनका हैलीकाप्टर उतरने की सही जानकारी न देकर उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया। मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव के रोड-शो में भी व्यवधान डाले गए और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रशासन की जिम्मेदारी व्यवस्था करने की होती है पर यहां उल्टा प्रशासन का दुरुपयोग भाजपा सरकार मतदान की निष्पक्षता को भंग करने और मतदाताओं में आतंक फैलाने में कर रही है। यह लोकतंत्र की हत्या है।

राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में मतदान के दिन मीडिया से अपने कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा की है ताकि चुनाव की पारदर्शिता कायम रहे। भाजपा का जनता पर भरोसा नहीं हैं उसकी नीयत भी ठीक नहीं है। पहले हुए उपचुनावों में भाजपा की धांधली उजागर हो चुकी है। मिल्कीपुर में भी मतदाताओं को धमकी, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, फर्जी मतदान कराने की तैयार की खबरें है।

राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का संकल्प है कि वह हर स्तर पर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे। भाजपा के कुत्सित इरादो को पूरा नहीं होने देंगे। भाजपा अयोध्या लोकसभा का चुनाव हार चुकी है। वह अब अयोध्या के मिल्कीपुर में भी हारेगी। भाजपा फर्जी मतदान कराने और समाजवादी पार्टी के समर्थकों को मतदान से रोकने की साजिश कर सकती है। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से सतर्क और सावधान रहने तथा प्रशासन की साजिशों को सफल न होने देने की अपील की है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि मिल्कीपुर में बूथ स्तर तक पुलिस का आतंक है। भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव में धांधली करना चाहती है। पहले उपचुनावों में उसके कारनामे उजागर हो चुके हैं। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मान्यता प्राप्त दलों के पोलिंग एजेंट के मतदान कक्ष में बिठाया जाए। अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक की सूची पोलिंग एजेंट द्वारा पीठासीन अधिकारी को दी जाएगी। ऐसे फर्जी वोट नहीं पड़ने दे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल