मिल्कीपुर उपचुनाव : ‘तू-तू मैं-मैं’ ने पकड़ा तूल, भाजपा बूथ एजेंट बोले – कराऊंगा F.I.R.

अयोध्या जिले में मिल्कीपुर उपचुनाव में बूथ नंबर 211 घाटमपुर में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा के बूथ एजेंट संतोष सिंह के बीच हुई तू-तू मैं-मैं का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

दैनिक भास्कर से मुलाक़ात के दौरान संतोष सिंह ने बताया कि मामले से उच्च नेताओं को अवगत करा दिया गया है। अगर निर्देश मिला तो इस मामले में मैं एफआईआर भी दर्ज कराऊंगा। उन्होंने बताया कि अजीत प्रसाद अपने बॉउंसरों और सुरक्षा कर्मियों व गांववासी रमाकांत यादव, बृजेश व अविनाश के साथ मतदान केंद्र परिसर में घुस आए थे और आते ही मुझे धमकाने लगे। मेरे विरोध करने पर उन्होंने शाम तक देख लेने की धमकी दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल