- सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सीईओ से मिलकर की शिकायत
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भेंट कर 273-मिल्कीपुर विधानसभा उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंटों को मतदान कक्ष से बाहर निकाल देने, पुलिस अधिकारियों द्वारा मतदाताओं की आईडी चेक करने, दर्जनों पोलिंग स्टेशनों पर भाजपा द्वारा फर्जी वोटिंग कराने, बीजेपी नेताओं द्वारा चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ निर्वाचन क्षेत्र में घूम-घूम कर निश्पक्ष चुनाव को प्रभावित किये जाने की शिकायत की।
प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को कई ज्ञापन देकर स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव कराने की मांग की गई थी लेकिन जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दिया है। श्री पाल ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रातः सात बजे से बड़ी संख्या में शिकायतें की गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी चुनाव में धांधली के वीडियो शेयर किये हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के साथ मो. शकील नदवी प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, केके श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव मनोज यादव प्रवक्ता एवं श्री राधेश्याम सिंह मौजूद रहे।