मिल्कीपुर उप चुनाव : 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता आज चुनेंगे अपना विधायक…इन 414 मतदेय स्थलों पर पड़ेंगे वोट

—414 मतदेय स्थल पहुंची पोलिंग पार्टियां

अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए राजकीय इंटर कॉलेज से 414 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच डीएम चन्द्र विजय सिंह ने पोलिंग पार्टियों को रवाना किया ।

प्रमुख रूप से भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद सहित 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए 210 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग के साथ कई स्थानों पर वीडियोग्राफी भी होगी। माइक्रो ऑब्जर्वर भी चुनाव पर निगाह रखेंगे। नौ टीम उड़न दस्ता, नौ स्टेटिक निगरानी टीम, छह टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। सिविल पुलिस पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मतदान संपन्न कराए जाएंगे।

 –
414 मतदेय स्थलों पर पड़ेंगे वोट

3 लाख 70 हजार 829 मतदाता आज 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमे एक लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता,एक लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता, सात थर्ड जेंडर भी अपना विधायक चुनेंगे। विधानसभा क्षेत्र में 4811 नए युवा मतदाता, विधानसभा में 255 मतदान केंद्र, 414 मतदेयस्थल बनाए गए हैं।

10 उम्मीदवार मैदान में, जाने चुनाव चिन्ह

273-मिल्कीपुर उपचुनाव 2025 के 10 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं जिसमें अजीत प्रसाद (समाजवादी पार्टी) साइकिल, चन्द्रभानु पासवान (भारतीय जनता पार्टी) कमल, राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी) आटो रिक्शा, सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिष्ट) आरी, संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) केतली व निर्दलीय अरविन्द कुमार हाथ गाड़ी, कंचनलता द्वार घंटी, भोलानाथ अंगूठी, वेद प्रकाश फुटबाल खिलाड़ी, संजय पासी कैमरा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल