फतेहाबाद में मिड डे मील वर्कर्स करेंगी प्रदर्शन, विधायक को सौंपा ज्ञापन

फतेहाबाद : जिलेभर की मिड डे मील वर्कर्स द्वारा अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर 12 अप्रैल को फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। मिड डे मील वर्कर्स इस दिन मॉडल टाऊन स्थित पपीहा पार्क में एकत्रित होंगी और सरकार के खिलाफ रोष जताएंगी। इससे पूर्व मिड डे मील वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर उनकी मांगों को हरियाणा सरकार से पूरा करवाने की मांग की। इससे पूर्व वर्कर्स की मीटिंग को संबोधित करते हुए मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान गगनदीप कौर व सीटू नेता मदन सिंह ने बताया कि मिड डे मील वर्कर्स लंबे समय से अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार की बेरूखी को लेकर मिड डे मील वर्कर्स यूनियन द्वारा 12 अप्रैल को पानीपत में अपनी मांगों को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी दिन मिड डे मील वर्कर्स फतेहाबाद में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शन करती हुईं वर्कर्स द्वारा विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के कार्यालय जाकर उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा। यूनियन द्वारा मांग की जाएगी कि वर्कर्स का बकाया मानदेय व कटा हुआ मानदेय तुरंत जारी किया जाए। बच्चे कम होने या स्कूल बंद/मर्ज होने पर वर्कर्स को न हटाए जाए व हटाई गई वर्करों को दोबारा काम पर लिया जाए। बच्चे कम होने पर वर्कर को अन्य सरकारी स्कूल में समायोजित किया जाए। वर्कर्स का वेतन न्यूनतम 26 हजार रुपये किया जाए और मानदेय पूरे 12 महीने मिले। कुक का मानदेय उसके खाते में सात तारीख तक डाला जाए। केन्द्र व राज्य का मानदेय इकट्ठा और बिना काट-छांट के दिया जाए। इसके अलावा वर्कर्स को सेवानिवृति लाभ देने, वर्दी का भत्ता देने, दुर्घटना में घायल या मृत्यु होने पर मुआवजा देने, स्कूलों में स्वयं सहायता समूह बंद करने, कुक को महीने में दो अवकाश देने, मेडिकल नि:शुल्क करने, 12वीं तक बच्चों को मिड डे मील योजना में लाने व वर्कर्स को पक्का कर ईएसआई व पीएफ में कवर करने की भी मांग उठाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर