Mexico Explosion : मेक्सिको में गैस टैंकर में ब्लास्ट होने से तीन की मौत, 70 लोग घायल; 18 वाहन जलकर खाक

Mexico Explosion : मेक्सिको सिटी में बुधवार को हुई गैस टैंकर हादसे ने पूरे शहर में भय और हड़कंप मचा दिया। दक्षिणी हिस्से में अचानक पलट गए गैस ट्रक के फटने से भारी धमाका हुआ, जिससे आग का विशाल गुबार उठा और धुएं का काला बादल फैल गया।

इस भयानक घटना में कम से कम 57 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 19 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई घायलों के शरीर पर जलने के निशान हैं और वे सड़क पर फटे कपड़ों के साथ मदद की उम्मीद में पड़े नजर आए। मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने इस घटना को ‘इमरजेंसी’ घोषित किया है।

मौके से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान 18 वाहन जलकर खाक हो गए। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गैस टैंकर हाईवे पर पलटने के बाद विस्फोट हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आग का विशाल गुबार और भागते-घुटते लोग दिख रहे हैं। एक वीडियो में दो लोग पूरी तरह झुलसे हुए हैं, उनके कपड़े शरीर से चिपके हुए हैं और स्थिति बेहद दर्दनाक है।

सरकार के सचिव सेसर क्राविओटो ने कहा कि ‘आग पूरी तरह काबू में है।’ हादसे की जगह पर ‘सिल्जा’ नामक ऊर्जा कंपनी का लोगो दिखाई दे रहा है, लेकिन कंपनी के एक अधिकारी ने दावा किया कि यह उनका वाहन नहीं है, क्योंकि वे केवल उत्तरी मेक्सिको में काम करते हैं। मेयर ब्रुगाडा खुद मौके पर पहुंचीं और दमकल व मेडिकल टीमों का निरीक्षण किया।

दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का काम जारी रखा, ताकि स्थिति नियंत्रित हो सके। यह दुर्घटना उस हाईवे पर हुई, जो मेक्सिको सिटी को पुएब्ला शहर से जोड़ता है। हादसे के बाद सड़क कई घंटों तक बंद रही, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। शाम को सड़क खोल दी गई और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर गैस टैंकरों की सुरक्षा और सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़े : Delhi : दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, अलग-अलग राज्यों से पुलिस ने पकड़े 5 आतंकी, IED बनाने की सामग्री बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें