भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। अपने सखी कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग व P&G के सहयोग से 6वी से 8वी में पढ़ने वाली लगभग 40,000 बालिकाओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम पिंकिश फाउंडेशन की ओर से हुआ। पिंकिश ने पहले वर्कशॉप आयोजित करके स्कूल की 600 शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग दी, फिर उन शिक्षिकाओं ने अपने अपने स्कूलों में बालिकाओं को जागरूक किया।इन सभी बालिकाओं को प्रॉक्टर एंड गैम्बल की तरफ से एक सैनिटरी पैड्स का पैकेट निःशुल्क दिया गया। इस सत्र में नि:शुल्क पैड वितरण के साथ ही छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता कैसे बनाए रखें व मासिक धर्म से जुड़ी उनकी कई समस्याओं का निराकरण किया गया व उन्हें शिक्षित किया गया। डॉ. शहला ने कहा कि बालिकाओं को मासिक धर्म के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी देना हमारी एक जिम्मेदारी है। उन्हें ये बताना बहुत जरूरी है कि मासिक धर्म एक नैसर्गिक प्रक्रिया है न कि कोई बीमारी। इससे घबराना या शर्माना नहीँ चाहिए। इस दौरान राजरानी शर्मा, पूनम राणा व मीनाक्षी राणा का सहयोग रहा।